Gajar Matar ki Sabzi - Carrots With Green Peas #GajarMatar #Recipe
मटर को कई सब्जियों के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जैसे आलू गोभी मटर, मटर पनीर इत्यादि. लेकिन आज हम गाजर मटर की सब्जी बनाने वाले हैं. गाजर मटर की सब्जी आपके स्वाद के साथ साथ आपकी सेहत के लिए भी बहुती अच्छी होती है. गाजर मटर की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इसे आप नान, चपाती, परांठे या चावल जिस किसी के भी साथ परोसना चाहें परोस सकते हैं तो चलिये बनाते हैं, गाजर मटर की सब्जी.
![]() |
Gajar Matar ki Sabzi |
Comments