Matar Paneer Bhurji | | पनीर की भुर्जी | #Paneer Bhurji #Recipe
सोचिये अगर आप घर पर पनीर की भुर्जी परोसेंगे तो सभी कितने अचंभित हो जाएंगे। यूं तो सभी पनीर की भुर्जी को रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं पर अगर यह घर पर बनी हो तो फिर इसकी बात ही कुछ और होती है। पनीर की भुर्जी की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक़्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद भूख और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
![]() |
पनीर की भुर्जी |
Comments